Admission in Second Year & Third Year for all courses
Know Your Registration No
- 1. Complete Step -1
- 2. Please Check Payment Status after 24 hours of Payment.
- 3. Then Proceed to Step -2
OR
ऑनलाइन प्रवेश आवेदन फार्म भरने हेतु मुख्य बिन्दु
शिक्षार्थी ऑनलाइन प्रवेश आवेदन से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ सूचना विवरणिका से प्राप्त कर सकते हैं।
आधार-क्रमांक की अनिवार्यता हेतु महत्वपूर्ण निर्देश:-
UGC के दिशा - निर्देश के अनुसार सत्र 2018-19 में प्रवेश लेने वाले सभी शिक्षार्थियों को अपना आधार-क्रमांक उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में निम्नलिखित विवरण से छात्र/ केन्द्र समन्वयक अवगत होवे तथा तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें:-
1. ऐसे छात्र जिसके पास आधार-क्रमांक उपलब्ध है वे आवेदन-पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना आधार-क्रमांक अनिवार्य रूप से उल्लेखित करें।
2. जो छात्र अन्य आवश्यक औपचारिक्ताएं पूर्ण करते हुए अपना आधार-क्रमांक भी उपलब्ध करा देगे उनका प्रवेश स्टेप-02 कन्फर्म कर उन्हे नामांकन संख्या उपलब्ध करा दिया जायेगा।
3. जो छात्र अन्य आवश्यक औपचारिकताएं तो पूर्ण कर रहे है किंतु उनके पास आधार-क्रमांक नही है उन्हे दो माह के अन्दर अपना आधार-क्रमांक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। क्योकि आधार-क्रमांक प्राप्त होने पर ही उनका प्रवेश स्टेप-02 कन्फर्म किया जायेगा। अन्यथा की स्थिति में प्रवेश स्टेप-02 कन्फर्म नही किया जायेगा तथा छात्र द्वारा जमा शुल्क जब्त कर लिया जायेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी छात्र की होगी।
4. सत्र 2018-19 में प्रवेश लेने वाले द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को भी अपना आधार-क्रमांक अनिवार्य रूप से उल्लिखित करना होगा। यदि छात्र द्वारा आधार-क्रमांक उपलब्ध नही कराया जाता है तो प्रथम वर्ष में नामांकन संख्या आवंटित होने के पश्चात् भी उनका द्वितीय/तृतीय वर्ष का प्रवेश Confirm नही किया जायेगा और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी छात्र एवं केन्द्र समन्वयक की होगी।